Indira Ekadashi 2024: इस विधि से करें इंदिरा एकादशी व्रत, पितृ होंगे प्रसन्न
हिंदू पञ्चाङ्ग के अनुसार प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष (श्राद्ध पक्ष) की एकादशी ( इंदिरा एकादशी ) विशेष महत्व रखती है। पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली यह एकादशी है।
यह एकादशी इस वर्ष 28 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा।
एकादशी तिथि 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर आरंभ होगी और 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024, शनिवार को रखा जाएगा!
28 सितंबर शनिवार को ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से.. 4 शुभ योग बन रहे हैं। ये शुभ योग हैं- सिद्धि ,साध्य, मानस और पद्म। इन चार शुभ योगों के चलते इस एकादशी का महत्व और भी बढ़ गया है। ये हैं शुभ मुहूर्त-
- सुबह 07:50 से 09:19 तक
- सुबह 11:53 से दोपहर 12:41 तक
- दोपहर 12:17 से 01:46 तक
- दोपहर 03:15 से 04:44 तक।
इन्दिरा एकादशी व्रत का मुख्य उद्देश्य मृत पूर्वजों को मोक्ष देना है ताकि उन्हें नरक से न गुजरना पड़े। इस एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा में चौमुखी दीपक जलाने की मान्यता है, पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए इस दिन चौमुखी दीपक जलाया जाता है।