32 लाख सालाना सैलरी पाने वाली हर्षाली ने नौकरी छोड़ उठाया ये बड़ा कदम
बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी एडोब में 32 लाख के सालाना पैकेज पर काम कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षाली कोठारी ने अपने जीवन को धर्म और संयम के मार्ग पर ले जाने का निर्णय लिया है। अजमेर के जैन समाज से जुड़ी हर्षाली, 3 दिसंबर 2024 को सांसारिक जीवन का त्याग कर साध्वी बनने जा रही हैं। उनके इस निर्णय ने समाज में एक नई प्रेरणा और चर्चा का विषय पैदा किया है।
राजस्थान की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती हर्षाली कोठारी 32 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर साध्वी बनने जा रही है।सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षाली आगामी तीन दिसंबर को जैन दीक्षा लेंगी।अजमेर के आराधना भवन में जैन समाज द्वारा हर्षाली के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया।बैंड -बाजे और जुलूस के साथ वरघोड़ा निकाला गया, जिसका विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।समारोह के दौरान जैन समाज ने हर्षाली को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।