#Sita_Amman_temple: अशोक वाटिका जहाँ रावण ने माँ सीता को अपहरण के बाद रखा
@sanatanyatra network :सीता माता का ये भव्य मंदिर सीता अम्मन कोविले नाम से प्रसिद्ध है। यह स्थान न्यूराएलिया से उदा घाटी तक जाने वाली एक मुख्य सड़क पर 5 मील की दूरी पर स्थित है। मंदिर के पास ही से ‘सीता’ नाम से एक नदी बहती है जिसका निर्मल और शीतल जल पीकर लोग खुद को भाग्यशाली समझते हैं।
श्रीलंका में स्थित “सीता अम्मन मंदिर” ये वही स्थल है जहाँ माता सीता को रावण द्वारा बंदी बनाकर रखा गया था,और जहाँ माता रोजाना राम के आने के लिए प्रार्थना करती थी। वहां की चट्टानों पर भगवान हनुमान के पैरों के निशान आज भी देखे जा सकते हैं।
नुवारा एलिया यानी अशोक वाटिका में मौजूद सीता अम्मन मंदिर से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर एक इलाका है। इसका नाम देवनारपोल है। इस जगह को अग्निपरीक्षा स्थल भी कहा जाता है। माना जाता है कि इसी स्थान पर मां सीता ने अग्निपरीक्षा दी थी।
1 comment
Bareilly: नहीं चल रहा इन्कम टैक्स पोर्टल, कैसे जमा होंगे 31तक आइटीआर July 20, 2024
[…] […]