Tranding
Thursday, November 21, 2024
Banbhauri Dham: Temple of Maa Bhramari Devi

बनभौरी धाम : माँ भ्रामरी देवी का मंदिर

@sanatanyatra: शक्ति की अवतार माँ भ्रामरी देवी जगदम्बा भवानी शाकम्भरी का ही एक स्वरूप है।माँ भ्रामरी देवी का मंदिर हरियाणा के हिसार मे बनभौरी के नाम से विख्यात है। माँ भ्रामरी देवी की यह प्रतिमा उत्तराभिमुख है।माँ भ्रामरी देवी के द्वारा ही अरुणासुर नामक दैत्य का वध किया गया था।

 इस मंदिर में 24 घण्टे अखण्ड ज्योति जलती रहती है। यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है जिसकी मान्यता देश-विदेश फैली हुई है।

इस मंदिर की सेवा ब्राह्मण परिवार द्वारा किया जाता था, परन्तु 2018 में इस मंदिर की देख रेख का कार्य भार अब हरियाणा सरकार की देख रेख में किया जाता है। सरकार द्वारा बनाई गई ‘जय मां बनभौरी मंदिर सोसायटी’ अब इस मंदिर का संचालन का कार्य करती है।

बनभौरी मंदिर में साल में दो बार मेला का आयोजन किया जाता है जो नवरात्री के दौरान किया जाता है। इस दौरान लाखों लोग माता के दर्शन हेतु भारत के कई राज्यों से श्रद्वालु आते है।

ऐसा कहा जाता है कि माता की मूर्ति स्वंयभू है अर्थात् माता की मूर्ति धरती से प्रकट हुई थी। इस मंदिर श्रद्वालु माता से अपनी मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी होने पर श्रद्वालु अपने अनुसार मंदिर में दान या भंडारे का आयोजन करता है।

माँ भ्रामरी ,बनभौरी धाम कैसे पहुंचे:

स्थान: बनभौरी धाम, हिसार, हरियाणा, कैसे
खुलने और बंद होने का समय: गर्मियों में – सुबह 04:00 बजे से शाम 09:00 बजे तक और सर्दियों में – सुबह 05:00 बजे से रात 09:00 बजे तक
निकटतम रेलवे स्टेशन: बनभोरी मंदिर से लगभग 16.9 किलोमीटर की दूरी पर उचाना रेलवे स्टेशन।
निकटतम हवाई अड्डा: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 190 किलोमीटर की दूरी पर और हिसार हवाई अड्डा बनभोरी मंदिर से लगभग 50.4 किलोमीटर की दूरी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारी टीम

संस्थापक-सम्पादक : विशाल गुप्ता
प्रबन्ध सम्पादक : अनुवन्दना माहेश्वरी
सलाहकार सम्पादक : गजेन्द्र त्रिपाठी
ज्वाइंट एडिटर : आलोक शंखधर
RNI Title Code : UPBIL05206

error: Content is protected !!